आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर में विश्व वृद्ध दिवस मनाया गया
आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर में विश्व वृद्ध दिवस मनाया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सतीश कुमार वर्मा
नजीबाबाद।आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर में विश्व वृद्ध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धो के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर ओमप्रकाश द्वारा सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य चेकप किया गया तथा सभी बुजुर्गो को तिलक कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया आज की सभा के अध्यक्ष वैद्य ओमप्रकाश जी रहे । इस अवसर पर बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की । आज कार्यक्रम मे आए अतिथि बीना त्यागी, नीता राजपूत रहे। संचालन उप प्रधानाचार्य डॉ रजनी शर्मा ने किया । प्रबंधिका कमलेश आर्या ने सभी बुजुर्गो को शॉल उढाकर सम्मानित किया इस अवसर पर संस्थापक डॉ अजयवीर सिंह जी,अध्यक्ष सुंदर कुमार गोयल जी,प्रधानाचार्य गर्जना आर्या, साएबा, गगन, अश्वनी जी, सुमायला, फराना आदि उपस्थित रहे।