स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जयहरीखाल ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित हुआ
स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जयहरीखाल ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित हुआ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर ब्लॉक विकास कार्यालय जयहरीखाल में वृद्धजनों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ.शशांक उनियाल द्वारा कार्यक्रम में मौजूद वृद्धजनों को उनके स्वास्थ्य देखभाल को लेकर तथा वृद्धावस्था से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। उनके द्वारा कहा गया कि वृद्धजनों में आपस में मिलने जुलने,सैर पर जाने, पारिवारिक जनों से बात करने,सरल व्यायाम करने आदि से मानसिक तनाव व अकेलेपन को कम किया जा सकता है। उनके द्वारा सलाह दी गई की वृद्धजनों को अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच करते रहना चाहिए। बी.डी.ओ.जयकृत सिंह द्वारा कहा गया कि वृद्धावस्था गर्व की बात है,क्योंकि बुजुर्गों के पास जीवन का एक लंबा अनुभव होता है उनके द्वारा बुजुर्गों को आपस में बातचीत करने, मेल जोड़ बनाए रखने की बात की गई। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी आनंदमणि मेंदोला द्वारा कहा गया कि बढ़ती उम्र में भी साहस तथा जोश बनाए बनाए रखना चाहिए उनके द्वारा वृद्ध जनों से जनहित के कार्यों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा गया। ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी द्वारा कहा गया कि पलायन के चलते बुजुर्गों के जीवन में काफी अकेलापन है क्योंकि बुजुर्ग अपने गांव से जुड़े रहना चाहते हैं जबकि युवा पीढ़ी रोजगार व बच्चों की शिक्षा के लिए शहरों में रहने को मजबूर हैं। उनके द्वारा बुजुर्गों से मानसिक रूप से सकारात्मक रहने की बात की गई व कहा कि युवाओं द्वारा बुजुर्गों की सेवा तथा सम्मान से वृद्ध जनों के जीवन को स्वस्थ व खुशहाल बनाया जा सकता है कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 35 वृद्धजनों को रजाई,बर्तन सेट और हाइजीन किट वितरित किए गए कार्यक्रम में स्वेता गुसाईं ,दीपक खंसूली,कमलदीप,शकुंतला नेगी,सी.एच.ओ निहारिका,मानसी व अन्य उपस्थित रहे