जखोली में एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजना की प्रतियां जलाई
जखोली में एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजना की प्रतियां जलाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले आज मंगलवार को विकास खण्ड जखोली मुख्यालय पर एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजना की प्रतियां जलायी गयी। इस अवसर पर संगठन के प्रभारी दीपक भट्ट ने कहा कि 1 अक्टूबर 2005 को देश में पुरानी पेंशन के स्थान पर एनपीएस लागू हुई थी,यह दिन शिक्षक कर्मचारियों की पेंशन समाप्त किए जाने को लेकर सदैव एक काले अध्याय की शुरुआत के रूप में याद किया जाता है। देशब्यापी अभियान के तहत एनएमओपीएस के द्वारा पुरानी पेंशन को हूबहू लागू करने तथा एनपीएस और यूपीएस को वापस लेने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की गयी। इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनुसुइया रुडियाल प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री मानवेन्द्र गहरवार,राजेन्द्र राणा,गौतम भट्ट,अनिल स्नेही,अमित काला,गजेन्द्र राणा,सतीश राणा,सुशील रतूड़ी,अखिल शुक्ला,महावीर लाल,योगेश उनियाल,सरोज देवी,लक्ष्मी शाह,मनोरमा कुमारी आदि ने सभा में अपने विचार रखे।