पुस्तक पावर विदइन द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पर आयोजित हुई गोष्ठी
पुस्तक पावर विदइन द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पर आयोजित हुई गोष्ठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर लिखी गई पुस्तक पावर विदइन द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पुस्तक के लेखक डॉ रामा स्वामी बाल सुब्रमंयम ने गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने की मंच का संचालन महामंत्री विजेंद्र थपलियाल एवं सुरेंद्र राणा ने किया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता से देश आज आगे बढ़ रहा है नित नए आयामों को प्राप्त कर रहा है 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को विश्व पटल पर देखा जाएगा गोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष राज्यसभा के सदस्य महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस पुस्तक में लेखक ने बताया है कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री वह व्यक्ति है जो कि एक राजनेता होने के साथ-साथ समाज में काम करने का सेवा भाव भी विद्यमान है मोदी जी का ह्रदय सेवा भाव सहानुभूति का भाव लेकर
देश को विकसित करने के लिए स्पष्ट नीतियों का निर्माण करते हैं आधुनिकता में भी देश को सर्वोपरि करने का भरसक प्रयास करते हैं और सफल भी होते हैं देश को डिजिटल इंडिया स्वच्छता ,पर्यावरण, राष्ट्र निर्माण के साथ को लेकर आप कार्य कर रहे हैं भारत के सभी तीर्थ स्थलो का भी जीर्णोद्धार जनसंपर्क करने का देश के प्रधानमंत्री का अपने आप में एक अनोखा तरीका है झाडू लेकर स्वच्छता करने लगते हैं तो पूरा देश स्वच्छता में लग जाता है विश्व का कल्याण जब तक नहीं होगा तब तक गरीबी पर काम नहीं किया जाएगा आपने देश के निचले स्तर का उत्थान करने के लिए घर ,जल ,बिजली, गैस, शौचालय प्रदान करने का काम किया भारत 2047 तक विश्व का प्रथम अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा ।
यह भी सपना आपका पूरा होगा उसके लिए राष्ट्र निर्माण में मोदी जी के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी अपने वक्तव्य प्रेषित किए विधायक खजानदास सविता कपूर, डॉ देवेंद्र भसीन निवार्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल दर्जा प्राप्त मंत्री मधु भट्ट विनोद उनियाल जोगेंद्र पुंडीर डॉ कुलदीप दत्ता , उमा नरेश तिवारी अक्षत जैन प्रदीप कुमार मीडिया प्रभारी महानगर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे