राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को हुई किट वितरित
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को हुई किट वितरित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के अन्तर्गत रुड़की ब्लॉक में ग्राम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी रुड़की में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजलि रानी द्वारा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी कि जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम विभाग और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी में छात्र छात्राओं को किट वितरित की गई और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईसम सिंह ग्राम प्रधान शंकरपुरी सिंह ने छात्र छात्राओं को किट वितरित की। कार्यक्रम में अतिथि लाखन चौधरी ग्राम प्रधान बेलड़ी लाखन चौधरी ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया । राजकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलड़ी के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार नैन ने कहा कि विधालय के छात्र छात्राओं कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अधिक रुचि है इस अवसर पर अध्यापक श्रीमती आंचल, श्रीमती सुमित्रा चंदोला , संतोष कुमार, श्रीवांतव जसदीप, मुकर्रब अली, अमन, सादिया, जुनेद, सोफिया, वंश, जिया, सोनिया,अनु, खुशी, वांशिका, दिव्या, आदि ने अपना सहयोग किया।