राष्ट्रीय बजरंग दल ने टिबड़ी में हनुमान चालीसा का किया आयोजन
राष्ट्रीय बजरंग दल ने टिबड़ी में हनुमान चालीसा का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।जिलाध्यक्ष विशाल राणा के द्वारा टिबड़ी के स्थानीय लोगों और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को केला माता मंदिर में एकत्रित कर हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा के लिए एक चर्चा सत्र का कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में विशाल राणा ने सभी हिंदुओं को एक साथ रहने का आग्रह किया प्रति मंगलवार केला माता मंदिर पर हनुमान चालीसा की जाए सभी युवाओं से आग्रह किया कि वह हनुमान चालीसा में हर मंगलवार बढ़-चढ़कर हिस्सा लें उन्होंने युवाओं से कहा कि यदि कोई यहां पर अन्य धर्म के द्वारा धर्मांतरण करने की साजिश करता पाया गया तो राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा पूरे शहर में जुते की माला पहनकर उसका स्वागत किया जाएगा एवं पूर्ण रूप से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।चर्चा शास्त्र के बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया ओम महामंत्र का जाप किया जयकारे लगाए हर मंगलवार इसी प्रकार हनुमान चालीसा का पाठ हमेशा होता रहेगा ऐसा स्थानीय लोगों ने विश्वास दिया है कार्यक्रम का नेतृत्व करें भाई नवीन बजरंग जी बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष विशाल राणा ,नवीन कुमार बजरंग अनिल कुमार वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राकेश कुमार सुधीर कमली दीपक भाई नीरज भाई रवि भाई रवि उर्फ रब्बा विशाल भाई नंदू भाई संदीप भाई सोनू रामभोला जगजीवन प्रधानदिनेश कुमार नेपाल सिंह संजय मीणा संजीव मीणा अनिल कुमार नरेंद्र सिंह रिंकू कश्यप शुभम काडूतनिष्क करसोलिया विनय करसोलिया नवरंग सिंह भगत टिप टॉप टेलर मास्टर जी घनश्याम जी आकाश पहाड़ी वरुण कश्यप जयकुमार जॉनी कुमार विपिन कुमार अक्कू संजय कुमार राकेश जी राहुल कुमार रोहन कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।