उदास चेहरे पर मुस्कान लौटा रही एएचटीयू की ऑपरेशन स्माइल टीम,मां-बेटे का कराया मिलाप
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक नगर( नोडल अधिकारी AHTU) जूही मनराल के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दिनांक 07/12/2024 को दौराने गुमशुदा तलाश बालक ,बालिका /महिला ,पुरुष हरिद्वार नगर क्षेत्र से बालक राजू पुत्र राजेश उम्र 15 वर्ष निवासी लाहोरिया चौक बेतिया जिला चंपारण बिहार को रेस्क्यू किया गया था।
बालक अपने घर से पड़ोसियों के साथ दिल्ली के लिए निकला था परन्तु मुरादाबाद में ट्रेन से जैसे ही कुछ सामान लेने उतरा तो गाड़ी छूट गई और वह मुरादाबाद में ही रह गया और अपने साथियों से बिछड़ गया तथा किसी तरह ट्रेन से बैठकर हरिद्वार आ गया था।ओर हरिद्वार में ही कबाड़ा आदि बिनकर अपना गुजरा बसर कर रहा था जिसको टीम द्वारा रेस्क्यू कर CWC के आदेश से खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया तभी से एक टीम बालक के परिजनों की तलाश में लग गई।
आज टीम द्वारा बालक के परिजनों को बिहार से तलाश कर लाई और बालक व बालक के परिजनों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां पर समिति द्वारा बालक राजू और उसके परिजन (माताजी फूलमती देवी नि0 उपरोक्त) की उचित काउंसलिंग की गई और बाद विधिक कार्यवाही आदेशानुसार बाल कल्याण समिति के बालक राजू को उसकी माताजी फूलमती देवी को सकुशल सुपुर्द किया गया।
इस प्रकार जनपद हरिद्वार की उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बिछड़े बालक को मिलाकर उसकी मां की खुशियां लौटाई है।
टीम:–
1.हेका0 राकेश कुमार
2 मoहेका0 बिनीता सेमवाल
3.का0 मुकेश कुमार
4 का0 दीपक चन्द
5 मo काo गीता देवी।