115 महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ किया श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। शहर में आध्यात्मिक वातावरण में डूबी अद्भुत घटना के साथ, श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन प्रसिद्ध कथावाचक श्री आदित्य गोस्वामी जी के पावन सानिध्य में किया गया। आयोजन की शुरुआत 115 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भक्तिभाव से वातावरण को पवित्र कर दिया।
यह कलश यात्रा स्थानीय मंदिर से प्रारंभ होकर आयोजन स्थल(बंधन पैलेस) तक पहुँची। इस अवसर पर विशेष तौर पर सजाए गए कलश और मंगल ध्वनियों के साथ पूरा शहर भक्तिमय हो उठा। भक्तों ने पुष्पवर्षा करते हुए यात्रा का स्वागत किया।
श्रीमद्भागवत कथा के इस शुभ अवसर पर छह अलग-अलग विशेष आयोजन भी किए गए, जिसमें धार्मिक झांकियां, भजन संध्या, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया, और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा का आनंद लिया।
श्री आदित्य गोस्वामी जी ने कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत गीता का महत्व बताते हुए कहा कि यह ग्रंथ जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन करता है। उन्होंने बताया कि यह कथा केवल आध्यात्मिक जागृति ही नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी देती है।
आयोजकों ने बताया कि यह कथा पूरे सप्ताह चलेगी, जिसमें प्रतिदिन आध्यात्मिक प्रवचन, आरती, और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं का उत्साह और आयोजन की भव्यता इस कथा को विशेष बना रही है।
आयोजन का उद्देश्य
श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से आयोजकों ने समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाने और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने का संदेश दिया। यह आयोजन हर उम्र के लोगों को जोड़ने और समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का प्रयास है।
आने वाले दिनों में कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। कथा सुनने के लिए भक्तों का आगमन जारी है। आयोजकों में किशन चंद सिंघल मदनलाल मेहता निशा नरेंद्र अग्रवाल (पूर्व पार्षद) नीना विपिन सिंगल संध्या प्रवीण गुप्ता अल्पना डॉक्टर निखिल राजन मेहता (पूर्व पार्षद) डॉली नरेंद्र मोहन डायल रेखा राजेश मेहता वंदना विजय मेहता शामिल हैं।