हजारों लोगों ने उठाया प्रधान टाइम्स के बहुद्देशीय शिविर का लाभ
पंकज राज चौहान
हरिद्वार : सबसे तेज प्रधान टाइम्स द्वारा ज्वालापुर स्थित जे के पब्लिक स्कूल में आयोजित बहुद्देशीय शिविर का स्थानीय जनता ने जमकर लाभ उठाया।
31 अक्टूबर को ज्वालापुर में आयोजित
शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर किया। शिविर का लाभ उठाने आए लोगों की संख्या देखकर रानीपुर विधायक ने सबसे तेज प्रधान टाइम्स के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का अवलोकन कर उन्होंने इसे समाज की बहुत बड़ी सेवा बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने होम्योपैथिक शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने भी शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना की।
शिविर में जहां एक ओर एलोपैथिक,आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों सहित नेत्र विशेषज्ञों ने मरीज की स्वास्थ्य जांच की,वहीं दूसरी ओर ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी भी बनाकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
शिविर का मुख्य आकर्षण श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर रहा। आंखों की किसी भी समस्या से परेशान आम लोग जांच कक्ष के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि आंखों में मोतियाबिंद वाले मरीजों की पहचान कर संस्था की ओर से उनका निशुल्क ऑपरेशन कर उच्च गुणवत्ता (32000 रुपए कीमत) के लैंस डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि अति आधुनिक तकनीक के चलते यह लेंस लंबी अवधि तक कारगर सिद्ध होते हैं। इसके अतिरिक्त दृष्टि दोष की समस्या से ग्रस्त मरीजों को उच्च गुणवत्ता के महंगे चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। कुल रोगियों की जांच रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण कर जल्द ही अगले कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की जाएगी।
इस शिविर का एक अन्य आकर्षण सर्वाइकल सहित कई प्रकार के दर्द और अन्य बीमारियों से छुटकारा के लिए मधुमक्खी के डंक के माध्यम से उपचार करने की पद्धति रही। इसमें मधुमक्खी के डंक को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। कई मरीजों ने मधुमक्खी से कटवाकर अपना इलाज कराया। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कक्ष में भी लोगों की भारी भीड़ दिखी। सैकड़ो लोगों ने नए आयुष्मान कार्ड बनवाए तो कई लोगों ने अपने कार्ड अपडेट भी कराए। नशा मुक्ति के लिए भी परामर्शदाताओं द्वारा अपनी सेवाएं शिविर में दी गई।
नेत्र जांच शिविर में डॉ.पूनम गुप्ता,डायरेक्टर सुरेंद्र त्यागी,सीईओ डॉ. भीम सेमवाल, उपाध्यक्ष रजत जैन,सचिव सुशील चौधरी,ऑप्टिशियन अजय,राम और राकेश, फार्मासिस्ट आस्था,सविता शर्मा, बोर्ड मेंबर अनुज कुमार,नर्स नीतू वर्मा,राधिका,चैतन्य ने योगदान दिया। रक्तदान शिविर में ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार की ओर से अनिल अरोड़ा,तुषार गाबा,विशाल अरोड़ा,अंकित नेगी,सुमित बंसल और ब्लड बैंक हरिद्वार से दिनेश लखेड़ा व उनकी टीम ने रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त एकत्र किया। होम्योपैथिक विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी जगजीतपुर डॉ. ब्रिजेश चौबे,डॉ. दीपा देवी,डॉ. उज्जवल कुमार, फार्मासिस्ट रामकुमार,कक्ष सेवक रामकुमार शर्मा और प्रदीप घलवान ने सहयोग दिया। रक्तदान शिविर में राकेश शर्मा और सविता शर्मा ने मधुमक्खी के डंक से मरीजों का उपचार किया। आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर प्रथम के पब्लिक हेल्थ मैनेजर विमांशु वर्मा,स्टाफ नर्स भानु वशिष्ठ,,एएनएम रंजीता और सबसे तेज प्रधान टाइम्स के पत्रकार कपिल मेहता ने सहयोग किया।
सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार के प्रमुख सचिन शर्मा,पंकज राज,फुरकान अंसारी,गीतेश अनेजा,अमित अरोड़ा,प्रिंस अग्रवाल,तरित श्रीकुंज,मुरली शर्मा,घनश्याम गुप्ता, सलीम खान,शाहनवाज अंसारी,नसीब कुरैशी,नवीन जुनेजा,मनीष सूरी, शोएब राणा,भानु पांडे,अभिनव शर्मा, दीपक पुरी,गौतम अष्टवाल,मनन ढींगरा आदि ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।