हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का हुआ गठन
हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का हुआ गठन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
आर एन ए शंकर
हरिद्वार। हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की कार्यकारिणी के लिए इलेक्शन कमिश्नर एडवोकेट ललित सचदेव के ऑफिस में निम्न पदों पर नामांकन प्राप्त हुए ।अध्यक्ष पद एड विवेक कुमार धीमान, उपाध्यक्ष पद एड विकास कालरा,सचिव पद एड मनमोहन मल्होत्रा,सह सचिव पद- एड अनुराग ठाकुर व एड वसीम मंसूरी ,कोषाध्यक्ष पद- एड अजय धीमान व एड ललित धीमान,इस अनुसार अध्यक्ष पद पर एड विवेक कुमार धीमन, उपाध्यक्ष पद पर एड विकास कालरा और सचिव पद पर एड मनमोहन मल्होत्रा निर्विरोध चयनित घोषित किए जाते है।अन्य पदों के लिए बार के election 6-1-25 को कराए जाएंगे।इलेक्शन कमिश्नर एड ललित सचदेवा,एड रणबीर शर्मा,एड नरेश बब्बर उपस्थित रहे।