ब्रेकिंग न्यूज़
1 . उत्तराखंड जल संस्थान एव पेयजल निगम संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने की पेयजल सचिव से मुलाकात 2 . फुलकारी पंजाबी क्लब एन.जी.ओ.ने किया वृक्षारोपण 3 . मदरहुड विश्वविद्यालय को मिली प्रोजेक्ट की अनुमति 4 . ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल ने कावड़ मेला के उपलक्ष्य में किया प्रसाद वितरण 5 . कारगिल विजय दिवस पर आयोजित हुआ एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम 6 . कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित कर चार घोषणाएं की 7 . सृष्टि के प्रधान देव हैं भगवान शिव-श्रीमहंत रविंद्रपुरी 8 . विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 9 . खबर का असर लापता बच्चे को परिजनों से मिलाया 10 . शिव सेना ने शहीदों को नमन एवं दीप दान कर दी श्रद्धांजलि 11 . कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26वी बार किया रक्तदान 12 . रोटरी क्लब हरिद्वार कनखल की ओर से किया गया भंडारे का आयोजन 13 . मदमहेश्वर घाटी क्षेत्र में बीती रात्रि हुई आफत की बारिश काश्तकारों का हुआ भू-धसाव से लाखों का नुकसान 14 . कारगिल शौर्य दिवस पर श्रीनगर में पूर्व सैनिकों व वीर जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित 15 . जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन एवं परिसीमन विसंगतियों के निराकरण हेतु समिति गठित 16 . युवाओं के लिए निराशा से भरा है बजट--अंकित उछोली 17 . कावड़ मेला ड्यूटी पर मुस्तैद है ट्रैफिक वॉलिंटियर 18 . राजकीय महाविद्यालय पौखाल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि 19 . श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर प्रतिरोध की कविताओं के माध्यम से दी श्रद्धांजलि 20 . एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के डॉ.अंबेडकर अध्ययन केंद्र एवं देवभूमि विचार मंच की संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया 21 . जनता के हित में श्रीनगर में बहुत जल्द लगेगा जनता दरवार--डॉ.धन सिंह रावत 22 . कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों को पुष्प चक्र,श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित 23 . एनसीसी की 84उत्तराखंड बटालियन ने कारगिल विजय दिवस प़र अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि 24 . एस एम जे एन कालेज शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया वीर शहीदों को किया नमन 25 . कारगिल विजय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 . तीर्थयात्रियों के साथ ऑटो विक्रम चालक करें विनम्र व्यवहार - अनिरुद्ध भाटी 27 . भाजपा नेता अवनीश कौशिक ने की कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात 28 . क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर ने कांवड़ मेला के संबंध में मुनि की रेती में ली बैठक 29 . श्रावण मास में पूजा अर्चना से प्रसन्न होते हैं भगवान भोलेनाथ: महंत केशवानंद महाराज 30 . कारगिल युद्ध की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा रखेगा याद:महाराज 31 . भवानी शंकर मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना 32 . आचार्य कैलाशानन्द गिरि के शिष्य एड०अरुण भदौरिया ने भेजा महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द गिरि को कानूनी नोटिस 33 . कला साहित्य और डिजिटल क्रांति पुस्तक का हुआ विमोचन 34 . नेपाल के लुंबिनी में नेपाल भारत मैत्री कविता प्रतियोगिता हुई संपन्न 35 . डॉ इन्दु गुप्ता को मिला नेपाल भारत मैत्री सम्मान 36 . प्रसिद्ध हनुमान कुटिया पर कावड़ियों की सेवा हेतु शुरू हुआ भंडारा 37 . गर्मी, असमय बारिश, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी: स्वामी यतीश्वरानंद 38 . " अन्न बड़ा भगवान " 39 . " घरहींन मथुरा काशी है " 40 . एक हजार अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती,पर्वतीय व दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों में होंगे तैनात--डॉ.धन सिंह रावत 41 . कांग्रेस पार्टी अपने लिए निकाले सद्बुद्धि यात्रा--आशा नौटियाल 42 . नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में अमर शहीद श्रीदेव सुमन कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी 43 . महाराज ने पेरू गणराज्य के 203 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया प्रतिभाग 44 . प्रत्येक ब्लॉक को मिलेगी खुशियों की सवारी वाहन--डॉ.धन सिंह रावत 45 . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत 46 . हरिद्वार की AHTU टीम ने किया लावारिस बालक को बरामद 47 . भाजपा कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल परियोजना का लाभ उठाने की नापाक कोशिश ना करें- धीरेंद्र प्रताप 48 . जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में पर्यटन विकास समिति की बैठक हुई सम्पन्न 49 . साइंस एंड आर्ट्स क्लब ने बलोड़ी में किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन 50 . खिर्सू ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड /इंग्लिश स्पेल जीनियस प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट

पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट

मनन ढिंगरा


नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि आने वाला साल देश के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है 2014 से केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार अंतिम अंत्योदय व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के कृत संकल्प अपने कार्यों को पूरा करने में जुटी है। देश के हित में कठोर फैसले लेने से भी पीछे नहीं हटाने वाली सरकार निरंतर देश के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है बीते सालों में कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो या तीन तलाक जैसे मामलों में मुस्लिम महिलाओं को राहत देना हो या विभिन्न कानून को बनाकर देश को मजबूत बनाना हो इन सभी कामों में केंद्र सरकार लगातार आम और गरीब व्यक्ति के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटी रही।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने नए साल के मौके पर कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल थल और नभ तीनों छोर में देश की सुरक्षा को नए पैमाने पर ले जाने के लिए कार्य किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा हो या बाह्य सुरक्षा लगातार मजबूत हो रही है। देश के अंदर सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर का जाल विकास की दिशा में अभूतपूर्व कदम है। इसके अलावा मेक इन इंडिया ने भारत के युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने का बहुत बड़ा मौका दिया। आज केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को फ्री अनाज उपलब्ध करा रही है। उज्जवला योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों तक पहुंच गया है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत अगले कुछ महीनो में देश भर में हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचने की मुहिम पूरी कर चुका होगा। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र हो या रेल इंफ्रास्ट्रक्चर या फिर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर हर जगह केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने तेजी के साथ बेहतर कार्य कर है कोविद-19 के उसे भीषण दौर में बेहतर प्रबंधन और निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ी चुनौती था जिसे केंद्र सरकार ने बखूबी निभाया। 



केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि उनके पिछले 4 साल के कार्यकाल में अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल उधम सिंह नगर में भी केंद्र सरकार की बदौलत कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजेक्ट बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना को हरी झंडी मिलना न सिर्फ तराई भावर  की लाखों की आबादी के लिए किसी सपने से कम नहीं है बल्कि पानी और सिंचाई की समस्या के साथ ही बिजली उत्पादन को लेकर भी जमरानी मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा उधम सिंह नगर के किच्छा में एम्स के सैटलाइट सेंटर खुलने से भविष्य में गंभीर बीमारियों के उपचार आसानी से लोगों को उपलब्ध होंगे । यही नहीं हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का निर्माण शुरू हो गया है जो की कुमाऊं मंडल के हार्ट के मरीजों के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगा। इसी प्रकार रामगढ़ में रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की स्थापना और राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण व नवनिर्माण जैसे स्थापना विकास के कार्य भी हुए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि यह नया साल और भी आशाओं और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है जिसमें करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसी प्रकार देश को विश्व की तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में सामूहिक विकास के संकल्प को लेकर चलने वाली केंद्र की मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी