वैशाली शर्मा ने मतदान करने के लिए ज्वालापुर इंटर कॉलेज में युवाओं को किया जागरूक
अविरल चौहान
हरिद्वार। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा को प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान में शत- प्रतिशत भागीदारी कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का जो कार्यभार दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा भाव इस ज़िम्मेदारी को निभा रही हैं।
आज वैशाली द्वारा ज्वालापुर इंटर कॉलेज में मतदान में शत- प्रतिशत भागीदारी हेतु युवाओं को जागरूक किया और जय हिन्द जय भारत के नारे लगाए गए साथ ही वैशाली ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा किसी न किसी प्रकार से लगभग हजारों लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है और समाज सेवा को वह अपना कर्त्तव्य मानती हैं और हमेशा समाज के प्रती ज़िम्मेदारी को समझते हुए वो अपना कर्त्तव्य का इसी तरह पालन करती रहेंगी। साथ ही वैशाली ने बताया कि लोकतांत्रिक समाज में नागरिकों के अधिकारों का महत्वपूर्ण पहलू है। यह एक देश की नीतियों और नेताओं के चयन में नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करता है और लोकतंत्र को मजबूती देता है। इसके माध्यम से नागरिक अपनी आवाज को सुनाते हैं और समाज में परिवर्तन लाने का एक माध्यम बनते हैं। इसके अलावा, मतदान करने से राजनीतिक संरचना में पारदर्शिता, सामाजिक समानता, और न्याय को स्थायित्व मिलता है।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार,मनोज कुमार, कैलाश चंद, नीतू सिंह, शालिनी, अनिल कुमार पाल आदि अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।