मसूरी में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, अनाथ बच्चे करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
मसूरी में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, अनाथ बच्चे करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मंसूरी।एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली । जिसमें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लाश के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मसूरी के शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों के द्वारा सुबह प्रभात फेरी लगाएंगे वही सुबह 9 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण होगा। व 11 बजे मसूरी के गांधी चौक पर सार्वजनिक ध्वजारोहण मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते तो मसूरी झड़ीपानी स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के अनाथ बच्चे ध्वजारोहण करेगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 12 और 13 अगस्त को शहर में क्रॉस कंट्री रेस भी करवाई जायेगी। वह 15 अगस्त को मसूरी के टाउन हॉल में स्कूली छात्रों और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर की साफ सफाई का विशेष प्रबंध किए गए है जिसके लिये मसूरी के पालिका के सफाई सुपरवाईजरों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम स्थल पर यातायात और सुरक्षा व्यास्था को दुरूस्त किये जाने के लेकर मसूरी कोतवाल को भी एसडीएम मसूरी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, प्रधानाचार्या संस्कृत महाविद्यालय मीनाक्षी चौहान, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से रितु रतूड़ी, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन से रूपचंद्र, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, लायंस क्लब मसूरी हिल्स से अनुज गुप्ता, प्रभारी शिक्षा अधिकारी कामोद शर्मा, आरपी बडोनी, अनिल गोदियाल, प्रदीप भंडारी, सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।