केंद्रीय विद्यालय भेल में छात्र परिषद का गठन,विद्यार्थी मानाभिषेक समारोह का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय भेल में दिनांक 12/ 8/ 2024 को विद्यार्थी मानाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया समारोह का आयोजन प्रार्थना सभा मैदान में किया गया। इसमें कक्षा ग्यारहवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियो को केंद्रीय निकाय में स्थान दिया गया। केंद्रीय निकाय छात्र परिषद का गठन प्राचार्य तथा उप्राचार्य की देखरेख में किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थी रुद्रांश को छात्र कप्तान बनाया गया तथा कक्षा 12वीं की छात्रा कनक शुक्ला को छात्रा कप्तान बनाया गया। 11वीं की छात्रा याश्री पाराशर को उप कप्तान तथा कक्षा ग्यारहवीं के छात्र तुशांत को छात्र कप्तान बनाया गया।
विद्यालय का खेल उप कप्तान यश खैरवाल तथा छात्राओं में शताक्षी को खेल उप कप्तान बनाया गया यह सभी छात्र केंद्र निकाय के सदस्य नियुक्त किए ।
सदनवार भी छात्र निकाय का चयन किया गया।
विद्यालय में क्रमशः शिवाजी, टैगोर ,अशोक और रमन सदन है। सदनवार क्रमशः कौस्तुभ अरिजीत राणा, आर्यन नेगी और यश छात्र कप्तान नियुक्त किए गए।सदनवार छात्रा उप कप्तान क्रमशः अंजलि भदोरिया, प्रीति चंद्र ,आयुषी राय और वंशिका नियुक्त हुए।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी छात्रों को चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाया प्राचार्य जी ने छात्रों को उत्साह पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा प्राचार्य जी का प्रोत्साहन पाकर सभी छात्र हर्षित हुए तथा जोरदार करतल ध्वनियों से प्राचार्य के अभिभाषण का स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपर्णा तिवारी ने किया।सभी सदनों के अध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।