बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज़ स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर विशेष सभा का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बी.एम. एल. मुंजाल. ग्रीन मैडोज़ स्कूल, हरिद्वार ग्रीन्स के प्रांगण में 12 अगस्त, 2024 को विद्यार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के उपलक्ष्य में विशेष सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया | जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को युवाओं के महत्व और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना था।
इस विशेष सभा में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबेरॉय ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। विद्यार्थियों द्वारा इस विशेष सभा का आरंभ उस ईश्वर की वंदना से परिपूर्ण होकर किया गया । तत्पश्चात सुविचार , युवाओं के महत्व को दर्शाता हुआ भाषण व अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए इस वर्ष की थीम क्लिक से प्रगति तक सतत विकास के लिए युवा डिजिटल रास्ते पर आधारित एक सुंदर नाटक के माध्यम से नवीन और प्रगतिशील विचारों को संजोते हुए कार्यक्रम को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा यह संदेश दिया गया कि युवा वर्ग ही वह नींव है जो कि सतत जागरूक होकर ही इस देश के विकास को आगे करने व उसे उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं। *इसी विषय को ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित गतिविधि नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित कार्यक्रम को भी विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसके तहत अंतर सदनीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत को इंगित करती हुई सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई और इसी कार्यक्रम के अंतर्गत युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करने के लिए विशेष सभा के माध्यम से शपथ ग्रहण भी करवाई गई* क्योंकि नशा मुक्त भारत का यह प्रयास न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को नशा मुक्त करवा कर ही इस बदलाव को लाने में संभव हो सकता है।
प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबेरॉय ने अपने भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की विशेष रूप से सराहना की और विद्यार्थियों को उनके अधिकारों और दायित्वों से अवगत करवाते हुए उनका ज्ञानवर्धन भी किया । अंत में प्रधानाचार्य जी ने भावी पीढ़ी को यही संदेश दिया कि आने वाला युग वास्तव में ऐसी शिक्षा प्रणाली को संजोए हुए हैं जो कि विद्यार्थियों के कौशल का संवर्धन करने के लिए ही प्रस्तुत की जा रही है और युवा पीढ़ी को यह संदेश भी दिया कि देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करना आवश्यक है।