पर्यावरण संरक्षण को हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में किया गया पौधारोपण
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। हर्ष विद्या मंदिर पी जी कालेज रायसी में तत्व इको क्लब, प्रांगण समिति एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण करना था l प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ,सचिव एवं ब्लॉक प्रमुख लक्सर डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रभावती द्वारा संयुक्त रूप से वृक्ष लगाकर किया गया l प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ के. पी. सिंह ने बताया कि हवा की गुणवत्ता एवं ऑक्सीजन का प्रदान वृक्षों द्वारा किया जाता है अतः वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक हैl
सचिव एवं ब्लाक प्रमुख डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत ने बताया कि भूमि सुधार एवं भू निर्माण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है l महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेश चंद्र पालीवाल ने कहा कि वृक्षारोपण ऑक्सीजन देने के साथ साथ प्रदूषण को भी कम करता है एवं पेड़ लगाना हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है l विद्यार्थियों की इसमें अहम भूमिका होनी चाहिए उन्हें पेड़ों को लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए l उन्होंने बताया पेड़ हमें स्वच्छ हवा,लकड़ी,फल, ईंधन, इमारती लकड़ी और रहने की जगह जैसी महत्वपूर्ण चीज देते हैं l इनके औषधीय एवं आध्यात्मिक उपयोग भी हैं इन सभी लाभों के लिए हमें बहुत से पेड़ों को लगाने की आवश्यकता है l पेड़ लगाने में योजना बनाना, बीज या पौधे जमीन में लगाना, उन्हें पानी देना और उनकी देखभाल करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए l
तत्व इको क्लब समिति की प्रभारी डॉ स्मृति कुकशाल ने वृक्षारोपण में जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण की महत्ता बताते हुए कहा की वायु प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और मानवीय कार्यों के कारण होने वाले जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं l अतः पेड़ों का लगाना ही इसका हल है हमें सिर्फ उस विषय के बारे में नहीं सोचना चाहिए जिसकी आवश्यकता है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि अगली पीढ़ी का भविष्य तभी अच्छा होगा l पेड़ों का लगाया जाना आने वाले लोगों के बेहतर जीवन में निवेश करने जैसा हैl उन्होंने कहां भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए वर्षा का जल का संचयन अति आवश्यक है साथ ही पेड़ों की सुरक्षा और अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की आवश्यकता है ऐसा करने से ही जल संकट का समाधान हो सकता है जहां भी संभव हो लोग पौधे लगाऐं और उसे संरक्षित करेंl तत्व इको क्लब की सदस्या डॉक्टर सारिका माहेश्वरी ने बताया की वृक्षारोपण नदी घाटियों , बंजर भूमियों एवं पहाड़ियों पर मृदा संरक्षण करने की दूसरी विधि है इससे इन प्रदेशों में मृदा का अपरदन कम हो जाता है l मृदा अपरदन को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है l
तत्त्व इको क्लब के अन्य सदस्य डॉक्टर मंजू रानी, डॉक्टर परीक्षित कुमार एवं डॉ नरेंद्र कुमार ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया l