अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में नृत्योत्सव का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल ने शनिवार, 10 अगस्त को स्कूल के प्रतिष्ठित ईडन हॉल में एक इंटर स्कूल सोलो डांस कोलैबोरेशन नृत्योत्सव का आयोजन किया।
इस मनमोहक कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र के 13 प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 52 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए अविश्वसनीय ऊर्जा के साथ भाग लिया। प्रतिभागियो ने तीन श्रेणियों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा VI- फ्यूजन (विलय), कक्षा सातवीं- रेट्रो (80 के दशक के गीत पर नृत्य), कक्षा आठवीं- भक्ति।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं एस. एम. जैन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए आशीष दिया ।
स्कूल प्रबंधन टीम से चेयरपर्सन श्रीमती रमा अहलूवालिया, श्री सचिन अहलूवालिया, श्री नितिन अहलूवालिया, श्रीमती सुरुभि अहलूवालिया, श्रीमती पारुल अहलूवालिया, श्री सिद्धार्थ अहलूवालिया और प्राचार्य डॉ. एस. सरकार ने अन्य स्कूल से आए हुए शिक्षकों की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे दीया जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी सेंटेनेरी पब्लिक स्कूल, डी.पी.एस. फेरुपुर, जमदागिनी पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट ज्योति पब्लिक स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, नेचर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी, न्यू सेंट थॉमस अकादमी, ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल, शिवेडेल स्कूल, एस.एम. पब्लिक स्कूल, द एडवेंट स्कूल एंव द विज्डम ग्लोबल स्कूल ने भाग लिया।
सभी भाग लेने वाले छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का संचालन टीम मिडिल विंग द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और सफल आयोजन के लिए सभी अचीवर्स परिवार के सदस्यों को बधाई दी।