बहादरपुर जट्ट में राजकीय महाविद्यालय बनने से 25-30 गांव के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ : राजेश वर्मा
आशु आर्य
हरिद्वार। ग्राम प्रधान बहादरपुर जट राजेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा से राजकीय महाविद्यालय बहादरपुर जट्ट जिला हरिद्वार कार्य प्रगति पर है महाविद्यालय के नाम भूमि का स्थानांतरण हो चुका है उक्त भूमि पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा महाविद्यालय की सफल व्यवस्था के लिए नियमित प्राचार्य एवं कर्मचारी की तैनाती हो चुकी है। इस ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक कोई राजकीय महाविद्यालय नहीं था इस महाविद्यालय के बनने से लगभग 25 से 30 गांव के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। इस क्षेत्र के ग्रामीणों में महाविद्यालय खुलने से अपार खुशी है यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।इस महाविद्यालय में व्यवसायिक पाठ्यक्रम का लाभ भी मिलेगा।
ग्राम प्रधान ने इस महाविद्यालय के निर्माण के लिए भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान , जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद किरण सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रणव यादव, रेनू चौधरी,विकास कुमार, चीनू चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द का आभार व्यक्त किया।