सीवर के गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
शकील राजपूत
हरिद्वार। निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों की सीवर के खड्डे में गिरने से मौत हो गई। दोनो के परिवार में कोहराम मचा हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र के कस्बा लंधरा के ग्राम चैनपुर में एक निर्माण अधीन बिल्डिंग में काम कर रहे ग्राम रंगसुरा निवासी राशिद पुत्र सुल्तान और उस्मान पुत्र सलीम की सीवर का स्लिप टूटने के कारण खड्डे में गिरने से मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।