धर्मनगरी में मेला समाप्त होने के बाद भी चल रहा मेले जैसी भीड़ का सिलसिला
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। धर्मनगरी में कावड़ मेला 2024 भले ही प्रशासन की निगाह में समाप्त हो गया हो लेकिन कावड़ यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है चारों तरफ डाक कावड़ की चहल पहल बनी हुई हैं मेला समाप्त होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को इसके लिए विशेष व्यवस्था बनानि पड़ रही है जिससे शहर में यातायात व्यवस्थित रहे बड़े-बड़े डीजे के साथ कावड़ यात्री हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं सब इंस्पेक्टर पंकज जोशी जी द्वारा बताया गया पिछले 10 दिन में काफी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार जल लेने के लिए आए और अनुमान लगाया जा रहा है की सावन माह की समाप्ति तक यही सिलसिला हरिद्वार में बना रहेगा लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा बहुत ही व्यवस्थित तरीके से इन शिव भक्तों की अपने घर तक रवानगी सैफ और सुरक्षित हो इसकी व्यवस्था बराबर बनाए रखी है उन्होंने बताया अबकी बार 15 दिन पूर्व ही मेला प्रारंभ हो गया था और अभी तक मेला समाप्त होने के बाद भी निरंतर चल रहा है हरिद्वार में निरंतर अनेकों मेलों का आयोजन सभी को देखने को मिलता है इसमें ट्रैफिक पुलिस की अहम भूमिका अति महत्वपूर्ण है कहा जाता है सावन माह में शिव जी हरिद्वार में ही विराजमान रहते हैं इसी श्रद्धा से सभी लोग निरंतर पूरे सावन हरिद्वार से गंगाजल ले जाकर माह शिव अभिषेक करते हैं और सभी का हरिद्वार आवागमन बना रहता है।