प्लॉट पर कब्जे की नीयत से तोड़ी दीवार,मुकदमा दर्ज
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी
हरिद्वार। प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से आये पिता - पुत्र ने 7-8 अन्य लोगों के साथ मिलकर प्लाट की दीवार तोड़ दी और लोहे का गेट चोरी कर ले गए। ग्राम आन्नेकी हेतमपुर निवासी पीड़ित अबरार अली ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा एक प्लाट ग्राम आन्नेकी हेतमपुर परगना रुड़की तहसील जिला हरिद्वार में स्थित है प्रार्थी उपरोक्त्त भूमि पर काबिज आता है प्रार्थी ने उक्त भूमि को अपने प्रयोग में लाते हुए माह नवम्बर 2023 में ही चारो ओर की बाउंड्री जिसकी ऊंचाई लगभग 8 फीट कर दी थी तथा आने जाने हेतु लगभग 9 फीट चौड़ा से 8 फीट ऊंचा लोहे का गेट भी लगवा रखा है प्रार्थी की उपरोक्त्त सम्पत्ति पर बिजेंद्र पुत्र हुकुम सिंह कराल निवासी ग्राम बहादराबाद थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार नाजायज रूप से कब्जा करना चाहता है जब कि बिजेंद्र का उक्त सम्पत्ति से वास्ता मतलब नहीं है दिनांक 11/08/2024 की रात्रि समय करीब 12:00 बजे बिजेंद्र व उसके पुत्र शुभम व 7-8 अज्ञात व्यक्तियों ने आपस में षड्यंत्र रच कर प्रार्थी की सम्पत्ति में गेट तोड़कर घुस आये और भूमि की बाउंड्री तोड़ दी तथा लोहे का गेट भी तोड़कर चोरी कर ले गए जब में दिनांक 12/08/24 को करीब 10 बजे अपनी भूमि पर पहुंचा तो उक्त जानकारी आस - पड़ोस के व्यक्तियों द्वारा दी गई मौके पर लोहे का गेट गायब व दीवारें टूटी हुई मिली है मेरा काफी नुकसान हुआ है सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।