कांवड़ मेले में योगदान हेतु 36 एसपीओ को पुलिस ने किया सम्मानित
सूरज उपाध्याय
हरिद्वार। कांवड़ मेला 2024 के सकुशल संपन्न होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेले में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले विशेष पुलिस अधिकारियों के सम्मान हेतु अपने अपने थानों में सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम को जारी रखते हुए कोतवाली रानीपुर में विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर ASP सदर जितेंद्र मेहरा द्वारा कांवड़ मेले में पुलिस के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करने वाले रानीपुर व सिडकुल क्षेत्र के 36 SPO's को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही काँवड मेले के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
ASP/CO सदर द्वारा उपस्थित सभी एस0पी0ओ0 को भविष्य में भी इसी प्रकार के मेला त्यौहारो में पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया गया।
एसपीओ कोतवाली रानीपुर
1- धर्मेंद्र बिश्नोई
2- चेतन बिष्ट
3- राजेश कुमार
4- शिव नरेश
5- श्रवण कुमार
6- बाबू सिंह
7- अशोक उपाध्याय
8- अजय अरोड़ा
9- विकास बाली
10- अरुण शर्मा
11- केतन नागपाल
12- हप्पू राम विश्नोई
13- अनिल रावत
14- लज्जा राम
15- आशीष उनियाल
16- कासिम
17- विशाल
18- जोहरी लाल
19- आकाश
20- राव हामिद अली
21- अमित समीर सरकार
22- हारुण
23- शेरदीन
24- सुमित कर्णवाल
25- मुकेश सैनी
26- मुज्जमिल
27- अफजल
28- कृष्ण पाल
29- इश्तकार
30- ब्रह्मपाल
एसपीओ थाना सिडकुल
1- संजय पाल
2- सतीश सैनी
3- रवि चौधरी
4- दीपक नौटियाल
5- महावीर गुंसाई
6- मुकेश सिंह।