गरीबों की मदद के लिए कैंप का आयोजन
अखिल रंजन
हरिद्वार। शिवालिक नगर फेज 1 सामुदायिक केंद्र में आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को रमन मैगसे अवार्ड से सम्मानित सामाजिक संस्था "गूंज" ने दो अन्य संस्थाओं "वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं सेवा समिति" तथा "सीनियर सिटीजन फोरम भेल के द्वारा संयुक्त कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नई पुरानी सामाग्री जैसे नए पुराने ऊनी , सूती वस्त्र, खिलौने ,इलेक्ट्रॉनिक सामान, एक तरफ इस्तेमाल किया गया पेपर, पुराने समाचारपत्र, चुन्नी , किताबें जूते चप्पल आदि का संग्रह किया गया l
नागरिकों ने उत्साह से इस कार्य में बड़ चढ़ कर सहयोग किया ।
साथ ही संस्था की लोगो ने संस्था में गरीब महिलाओं द्वारा तैयार किया बैग पर इत्यादि भी प्रदर्शित किए गए जिन्हें लोगों ने खरीदा जिससे संस्था आर्थिक रूप से भी अक्षम लोगों की मदद कर सकें।
गूंज की ओर से श्री साबिर अली एवं बबलू कुमार जी वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की ओर से श्री एल. एस. रावत ,पवन कुमार वर्मा जी ,हरपाल शर्मा जी, रामकुमार गुप्ता जी और अशोक शर्मा जी तथा सीनियर सिटीजन फोरम की ओर से अविनाश कुमार सनाढ्य जी उपस्थित थे ।
"गूंज "एक ऐसी संस्था है जो शहरी एवं सक्षम लोगों के और गरीब जरूरतमंद लोगों के मध्य एक कड़ी और आशा की किरण का काम करती है ।
संस्था के लोगों ने यह बताया कि यह कैंप पुनः अक्टूबर 2024 में दीपावली से पूर्व आयोजित किया जाएगा ताकि गरीबों की और मदद हो सके।