बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने जताया अफसोस
राहुल भारद्वाज
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार और महिला विंग द्वारा आज इस बात से बहुत दुख जाहिर किया गया कि हमारे हिंदुओं पर बांग्लादेश में इतना अत्याचार क्यों हो रहा है हमारी सरकार को इसे रोकना चाहिए। हिंदू तो हमेशा और हमारा देश दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है फिर क्यों दूसरे पड़ोसी देश हम हिंदुओं को परेशान और प्रताड़ित करते हैं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भागकर हमारे ही देश में शरण ली है क्या किसी को शरण देना हम हिंदुओं को इतना भारी पड़ेगा की हमारे मंदिरों को तोड़ा जाएगा और हमारे भाई बहनों को प्रताड़ित किया जाएगा हमारा वैश्य समाज आज इस बात से बहुत दुखी है। समाज के द्वारा इस पवित्र सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ से और मां गंगा से सब मिलकर यह प्रार्थना करी कि हमारे भाई बहनों की सुरक्षा हो और बांग्लादेश वालों को सद्बुद्धि मिले शशि अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष महिला विंग द्वारा इस प्रार्थना का आयोजन किया गया और आज के इस कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारी ओर समस्त महिला विंग सदस्य मौजूद रहे।