बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज़ स्कूल ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली जागरूकता रैली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बी.एम.एल. मुंजाल.ग्रीन मैडोज़ स्कूल के प्रांगण में 13 जनवरी, 2024 को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लासपूर्ण रूप के साथ मनाया गया । यह अभियान देश की सांस्कृतिक गरिमा व देश की धरोहर को प्रस्तुत करते हुए विभिन्न गतिविधियों से सराबोर होकर प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल परिसर के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा तिरंगे के महत्व को संबोधित करते हुए एक रैली का आयोजन किया गया व विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर तिरंगे को बांटा गया और उन्हें अपने घर में लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया ।
प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबेरॉय ने विद्यार्थियों द्वारा इस जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए जाने के उद्देश्यों की सराहना की और अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।