एमडी इंटरनेशनल स्कूल ने निकाली आजादी का अमृत महोत्सव रैली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। एम.डी.इंटरनेशनल स्कूल, कटारपुर में आज हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना रहा है। झंडे के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है। इस तरह आज़ादी के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में सामूहिक रूप से झंडे को घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
जिसके लिए हमारे समस्त विद्यार्थी एवं अध्यापक मिलजुल कर हिस्सा ले रहे है, स्कूल के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, चेयरमैन सुखदारानी, प्रिंसिपल राखी गुरुंग, मेनेजर गौरव कुमार सिंह एवम समस्त अध्यापिका गण का सहयोग प्रमुख रहा है |