मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जीजीआईसी थत्यूड़ की छह छात्राओं का चयन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ जौनपुर टिहरी गढ़वाल की 6 छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में जनपद स्तर पर हुआ है। इन छह छात्राओं को प्रतिमाह ₹1500 / की धनराशि प्रदान की जाएगी ।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा मेहरा ने सफल छात्राओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 6 छात्राओं ने न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग किया, जिसमें से 6 छात्राओं का चयन ब्लॉक स्तर के लिए हुआ। प्रतियोगिता के द्वितीय चरण ब्लॉक स्तर से 6 छात्राओं का चयन जनपद स्तर के लिए हुआ तथा प्रतियोगिता के तृतीय चरण मे जनपद स्तर मे चयनित छात्राओं ने शटल रनिंग,स्टैंडिंग बोर्ड जंप, 30 मीटर फ्लाइंग रन ,बैंड एंड रीच और मेडिसिन बॉल और इसके बाद भी उन्होने अपनी बेहतर टाइमिंग के साथ 600 मीटर दौड मे अव्वल स्थान प्राप्त किया जिसमे 6 छात्राओं ने उपरोक्त प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की। ये छात्राएं कुo रियाशी कक्षा- 8( 10 - 11 आयु वर्ग) , द्वितीय स्थान कुo तानिया कक्षा- 7( 11- 12 आयु वर्ग ) तेरहवां स्थान कुo मोनिका कक्षा- 8( 11- 12 आयु वर्ग ) तेरहवां .कुo दीपिका रावत कक्षा 8 (12-13 आयु वर्ग) अठ्ठारह स्थान एवं कुo श्वेता कक्षा- 9 (13-14 आयु वर्ग) सप्तम स्थान व कुo सानिया कक्षा- 10(13-14 आयु वर्ग) सप्तम स्थानप्राप्त किया है। उपरोकत् समत जानकारी जौनपुर ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल ने दी है और के कहा है की जौनपुर ब्लॉक हर कार्य मे सबसे आगे रहता है साथ ही सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई।