श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर चंडी घाट में धूमधाम से मनाई गई ब्रह्मलीन सेवादास जी की जयंती
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 13 अगस्त 2024 को श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर चंडी घाट हरिद्वार में मंदिर के संस्थापक साकेत वासी सेवादास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए मंदिर की वर्तयमान संस्थापिका साध्वी श्री महंत गंगा दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरु भाई सेवादास जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्होंने संपूर्ण विश्व में सनातन पताका फहराने का कार्य करने के साथ-साथ भक्ति मार्ग से भक्तों को सत्य की राह दिखाई इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य बाबा हठ योगी जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है धर्म कर्म के माध्यम से सामाजिक कार्यों के माध्यम से भक्तों को धर्म का मार्ग दिखाते हैं तथा उन्हें भक्ति मार्ग से सत्य की राह दिखाते हुए उंगली पड़कर गुरुजन भक्तों को भवसागर पार करते हैं तथा संत महापुरुष सनातन तथा हिंदुत्व को मजबूती प्रदान करने काकार्य करने के साथ साथ सनातन परंपरा का शंखनाद संपूर्ण विश्व में करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुबीर दास जी महाराज ने सत्संग सत्य की वह रहा है जो भक्तों को सीधे भगवान श्री राम के चरणों तक पहुंचती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा जीवन में किये गये धर्म कर्म कभी मिथ्या नहीं जाते धर्म-कर्म के माध्यम से प्राप्त होने वाला यस आपकी कीर्ति को अमर कर देता है कथा यज्ञ भंडारे अनुष्ठान संत महापुरुष समाज कल्याण जगत कल्याण की भावना से प्रेरित होकर करते हैं उसमें सभी भक्तों का हित निहित होता है परम पूज्य सेवा दास जी महाराज एक परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं महामंडलेश्वर श्री प्रबोधानन्द महाराज ने कहा सनातन सत्य की वह राह है जो सीधे ईश्वर के श्री चरणों तक पहुंचती है सनातन परंपरा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा स्थापित है सनातन तथा हिंदुत्व पर किसी भी प्रकार का आधात बरदाश्त योग्य नहीं महंत हितेश दास महाराज ने कहा गुरु के पावन श्री चरण से जाने वाला मार्ग सीधे हमें ईश्वर की ओर ले जाता है महंत दिनेश दास महाराज ने कहा अगर हमें जीवन की सीख लेनी है तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों से लें वीर बजरंगबली हनुमान की सच्ची आस्था और सच्ची राम भक्ति से लें भगवान राम ने गुरु आज्ञा माता आज्ञा पिता आज्ञा को सर्वोपरि मानते हुए राजपाठ का मोह त्याग कर पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए वन जाना स्वीकार किया ऐसी सच्ची आस्था ऐसी सच्ची निष्ठा हिंदुत्व और हमारी आस्था को और अधिक प्रबल तथा मजबूती प्रदान करती है इस अवसर पर बोलते हुए श्री कपिल शर्मा ने कहा धर्म कर्म ही वह मार्ग है जो हमारा लोक और परलोक दोनों सुधार देता है इस अवसर पर बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद की वरिष्ठ नेता श्रीमती संध्या कौशिक ने कहा हिंदुत्व और हमारे देवी देवता भारत की आत्मा है साधु संत ऋषि मुनि हमारे सच्चे पथ दर्शन हैं जो हमें धर्म कर्म के माध्यम से सत्य की राह दिखाते हैं और भगवान के श्री चरणों में हमें पल भर में पहुंचा देते हैं ज्ञान हमें गुरुजनों के श्री चरणों से प्राप्त होता है धर्म कर्म और गुरु आज्ञा हमें सत्य की राह की ओर ले जाती है हमारे मानव जीवन को धर्म-कर्म के माध्यम से गुरु सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर सर्व श्री बाबा हठयोगी महाराज महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज महंत रघुबीर दास महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत साध्वी श्यामा दास महाराज साध्वी रंजना दास महाराज महंत साध्वी राघव शरण महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत राम अनुग्रह दास महाराज महंत शंकर दास महाराज साध्वी महंत गंगा दास महाराज महंत रवि देव महाराज स्वामी प्रभु दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज लाल बाबा स्वामी अंकित शरण महाराज श्री कपिल शर्मा श्रीमती संध्या कौशिक महंत गंगादास उदासीन महंत हितेश दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत रामानुज दास महाराज महंत शत्रुघ्न दास महाराज रितेश दास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल रामेश्वर गिरी महाराज कोतवाल रामदास महाराज स्वामी गगन देवगिरी महाराज श्री महेश पंत सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित परम पूज्य सेवा दास जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित भंडारे में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।