श्री आनन्दमई संघ में यज्ञ में आहुति के साथ संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 13 अगस्त 2024 को दक्ष रोड स्थित श्री श्री आनन्दमई संघ में 6 अगस्त 2024 से निरंतर चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा बड़े ही दिव्या तथा पावन वातावरण के बीच बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ यज्ञ आहुति के साथ संपन्न हुई कथा व्यास भागवत भूषण श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) के पावन श्री मुख से पावन कथा का श्रवण करते हुए भक्तजन भाव विभोर हो भक्ति मय होकर नाचने झूमने गाने लगे बड़ा ही दिव्य तथा भव्य वातावरण देखकर भक्तों की आंखें तृप्त हो गई कथा व्यास श्याम सुंदर पराशर ने कहा श्रीमद् भागवत कथा जीवन सुधा रस है जो मनुष्य के इस लोक को भी सवार देती है और परलोक को भी सवार देती है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम मां आनन्दमयी संघ के महासचिव स्वामी शिवानन्द जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और हमारे धर्म ग्रंथ हमें सत्य की राह दिखाते हैं हमारे जीवन को आत्मिक शांति प्रदान करने के अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक श्री पुष्पराज पांडे ने कहा मां आनन्दमयी संघ आश्रम माता जी के बताये मार्ग की ओर चलते हुए भक्तजनों की सेवा में लगा रहता है साथ ही यहां निरंतर पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए कल्याण की राह दिखाते हुए आपको धर्म कर्म के माध्यम से भगवान के चरणों की ओर ले जाता हैं पावन कथा का जाया श्रवण करने से मनुष्य को पुनीत फलों की प्राप्ति होती है कथा आयोजन श्रीमती अमला नारायण श्री ध्रुव समन श्रीमती मृदुला जोशी आदि द्वारा किया गया।