40वीं वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल में दिलाई गई समाज को नशे से दूर रखने की शपथ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। सेनानायक 40 वी वाहिनी पीएसी प्रदीप कुमार राय व उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार के द्वारा वाहिनी परिसर में वाहिनी में तैनात कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सुधार हेतु वाहिनी में अनेक कार्यकर्मों का आयोजन अपने स्लोगन हैप्पी फैमिली हेल्दी फैमिली के अंतर्गत करवाया जा रहा है। जिससे पुलिसकर्मी व उनके परिवारजन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा भी पा रहे हैं। वाहिनी में योगा क्लास मेडिटेशन क्लास व फैमिली अवेयरनेस कार्यक्रम और फैमिली की महिलाओं को सामूहिक टूर पर भी ले जाया जा रहा है जिससे कि उनके तनाव को कम किया जा सके। इसी के क्रम में 40 वी वाहिनी पीएसी में स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य मनोज भट्ट द्वारा सेनानायक प्रदीप कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार छात्रों को नशा मुक्त रहने व समाज को नशा मुक्त रखने के संबंध में सामूहिक प्रतिज्ञा दिलवाई गई और चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा भी छात्रों का मार्गदर्शन करवाया गया जिससे कि छात्रों द्वारा नशा मुक्त रहते हुए व समाज को नशा मुक्त रखते हुए एक स्वस्थ जीवन व स्वस्थ समाज का निर्माण कराया जा सके। नशामुक्त जीवन वा समाज कार्यक्रम के अंतर्गत जो चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई उस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया।