राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकादमी हरिद्वार के बच्चों ने लगाई पदकों की झड़ी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड के आंचल में बसे हरिद्वार की देवभूमि शूंटिंग ट्रेंनिंग अकादमी रानीपुर मोड़ हरिद्वार के बच्चों ने देहरादून में आयोजित व राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में अपना शौर्य का प्रदर्शन करते हुए रेनू ने 10 मी एयर पिस्टल में गोल्ड और आकाश ने गोल्ड और लक्ष्य शर्मा और विश्वनाथ चौधरी ने गोल्ड जीता 10 मीटर एयर राइफल में वरेण्यम ने सिल्वर मेडल और रुद्रांश शर्मा हितांश ने टीम में ब्राउन मेडल जीता और गुरु सिमरन ने 10 मीटर टीम वर्ग मैं रजत पदक जीता और तनिष्क राठी ,हरविंदर सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह यादव ,अथर्व चौहान, रोनाल्डो ,हर्ष चौहान ,आदित्य अरोड़ा ,भूमि, प्रगति शर्मा, पंकज कार्तिक, तन्मय, सोमनाथ ,अजय नितिशिका देव वैदिक ने प्री नेशनल जाने के लिए स्टेट में भाग लिया उक्त सभी विजेताओं को सैलूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जगदीश लाल पाहवा जी एवं एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह जी ने एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा एवं देवभूमि शूटिंग अकादमी के योगेंद्र यादव जी कोच ने संयुक्त रूप से बच्चों को मेडल पहन कर सम्मानित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर सभी बच्चों ने राष्ट्रगीत गाया व वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ गगन भेदी नारे लगाए माननीय प्रदेश अध्यक्ष जगदीश लाल पावा जी ने तिरंगे की आन बान शान व तिरंगे के इतिहास के विषय में उपस्थित जनसमूह व बच्चों को अवगत कराया।