निर्मल गणपति संघ की बैठक में 15वां गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय
सचिन शर्मा
हरिद्वार। निर्मल गणपति संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रमेश जोशी जी ने की और सभी साथियों ने एक सुर में कहा कि इस 15वां वार्षिक गणेश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा इस मौके पर संघ के संस्थापक अध्यक्ष राजू मनोचा ने आपने संबोधन में कहा कि धूम धाम के साथ प्रशासन की मुर्ति विसर्जन जो भी गाइड लाइन होगी उसके अनुसार ही विसर्जन किया जाएगा इस मौके रमेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा सभी सम्मानित साथी एकजुट हो कर भगवान गौरी नंदन के इस कार्यक्रम को सफल बनाए इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष Jouny अरोरा दोनों महामंत्री नीरज जैन सुनील Manocha अरविन्द अग्रवाल संघ के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष संजय तनेजा वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल अरोरा मोनू गर्ग सोहन सिंह अमन यादव मयंक सिंह मोहन सिंह दीपक कुमार मुकेश मनोचा अमित गर्ग चिंटू तिवारी आदि साथी उपस्थित रहे।