फुटबॉल,बास्केटबॉल व टेबल टेनिस चयन में प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
सचिन शर्मा
हरिद्वार। राजीव गांधी आवासीय विद्यालय शिकारपुर में ब्लॉक स्तरीय विद्यालय शिक्षा खेल चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अंतर्गत फुटबॉल, बास्केटबॉल तथा टेबल टेनिस मैं प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया इस दौरान सुभाजित घाटा, लवी , गौरव कुमार, विशाल, तेजस, गौरव, रिदाक, मयंक, मोहम्मद उमर, अनंत, संयम शिवपाल , रेहान , अनु पवार, रोहित, अंश तथा कार्तिक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने बताया की ब्लॉक स्तर के चयनित खिलाड़ी ब्लॉक नारसन का प्रतिनिधित्व कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में संजीव बालियान, गौरव कुमार, प्रशांत राठी, संजीव कुमार, सोनिया सैनी, अरविंद चौधरी, मनीष ककवारा, संदीप भारद्वाज, सुषमा पांडे, वाजिद अली, जय कुमार कश्यप, आलोक द्विवेदी, साजिद अली उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप सिंह सिंह पुंडीर तथा उप प्रधानाचार्य भुवन कुनियाल ने सभी का आभार प्रकट किया।