निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड ने हरिद्वार में नई ब्रांच का किया शुभारंभ
तरित श्रीकुंज
हरिद्वार। निप्पोन इंडिया म्युचुअल की नई शाखा कुमार कॉम्प्लेक्स रानीपुर मोड़ में खुल गई है जिसका विधिवत उद्घाटन निप्पोन इंडिया म्युचुअल फंड के सीबीओ सौगात चटर्जी ने रिबन काटने के बाद दीप जलाकर किया।
ब्रांच ओपनिंग के दौरान कंपनी के सीबीओ सौगात चटर्जी द्वारा बताया गया की आज के समय में म्युचुअल फंड निवेशकों की पहली पसंद है इसमें कम जोखिम के साथ हाई रिटर्न मिलता है ,साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी को किसी न किसी प्रकार से म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए चाहे वह एसआईपी से निवेश हो या लंपसम निवेश।
इस अवसर पर को-कंट्री हेड आकाश राणा, एचआर हेड शीबा सांठा,क्लस्टर हेड देहरादून अमित बहादुर ,हरिद्वार ब्रांच हेड रजत शर्मा के साथ पूरी हरिद्वार टीम तथा म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के दिग्गज डिस्ट्रीब्यूटर पवन खुराना,विनय राठौड़,दर्पण शर्मा,सुधीर कोहली, रुस्तम अली आदि शामिल रहे।