पश्चिम बंगाल की दिवंगत महिला चिकित्सक की स्मृति में श्रीनगर में निकाला कैंडल मार्च
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। पश्चिम बंगाल की दिवंगत महिला चिकित्सक की स्मृति में सम्मान और एकजुटता व्यक्त करने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल श्रीनगर के एमबीबीएस छात्र,एमडी निवासी,वरिष्ठ निवासी,फैकल्टी और स्टाफ एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। 13 अगस्त,2024 मंगलवार समय शाम 7 बजे आपातकालीन क्षेत्र हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल समापन माता मंदिर मेडिकल कॉलेज परिसर,श्रीनगर, उत्तराखंड कैंडल मार्च का आरंभ हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल के आपातकालीन क्षेत्र से शाम 7 बजे हुआ जहां प्रतिभागी मोमबत्तियाँ जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह मार्च वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व माता मंदिर मेडिकल कॉलेज परिसर की ओर प्रस्थान करेगा,जो चिकित्सा पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों के खिलाफ सामूहिक संकल्प और चिकित्सा समुदाय के भीतर सुरक्षा और न्याय की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा। यह आयोजन पूरे चिकित्सा समुदाय में महसूस किए गए गहरे दुख और एकजुटता को दर्शाता है और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए सुरक्षित कार्य परिस्थितियों और समर्थन की आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है। कैंडल मार्च कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय विक्रम सिंह,डॉ.सुरेंद्र सिंह नेगी,डॉ.तृप्ति श्रीवास्तव,डॉ,अनिल द्विवेदी,डॉ.नियति एरन,डॉ.कृतिका भारद्वाज,डॉ.अमन भारद्वाज,डॉ.आशुतोष मिश्रा,डॉ.टीना गंभीर,एमबीबीएस छात्र,जूनियर रेजिडेंट्स,सीनियर रेजिडेंट्स एवं संकाय सदस्य आदि उपस्थित थे।