राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली में जल संरक्षण जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवन्त कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में जल संरक्षण जागरूकता पर कार्यशाला का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अंजलि रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं शासन के दिशा-निर्देश में जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मानवेन्द्र ने जल संरक्षण,निकिता ने जल चक्र एवं जल है तो कल है, शिवम ने वर्षा जल संग्रहण,रिया ने जल-जीवन तथा शिवानी ने जल परियोजना एवं खतरे पर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण पर अपने विचार रखे। प्राचार्य संजीव कुमार जुयाल ने जल संरक्षण कार्यशाला एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों की सराहना की तथा छात्रों को जल बचाओ पहाड बचाओ पर अपना व्याख्यान दिया तथा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु छात्र-छात्राओं को सुझाव दिये। वरिष्ठ प्राध्यापक मुख्य शास्ता एवं एक्टिविटी क्लब के संयोजक डॉ.नन्दकिशोर चमोला ने छात्रों को जल संरक्षण अभियान एवं इसके महत्व को बताते हुए प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ.राजेश भट्ट ने सभी छात्रों के प्रस्तुतिकरण को सारांशित कर जल स्रोत के जलग्रह क्षेत्र को सुरक्षित तथा जल चैक डेम,वृक्षारोपण,वनाग्निी रोकथाम कर जल संरक्षण पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ.अंशू सिंह,डॉ.रेनू सनवाल निर्णायक मण्डल में रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.आरती रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।