राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी ने किया तिरंगा रैली का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
पैठाणी/पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज 13 अगस्त 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कुमार गौरव जैन के दिशा निर्देशन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थानीय बाजार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा रैली को भव्य रूप देने के लिए पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र रौथाण,डॉ.मनवर सिंह रावत सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय,गुरु राम राय स्कूल,राजकीय इंटर कॉलेज,माउंटेश्वरी स्कूल,पुलिस के जवानों एवं स्थानीय जनता ने भी प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ.कुमार गौरव जैन ने इस आजादी के महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी छात्र छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.प्रकाश फोंदणी ने कहा कि आज महाविद्यालय से बाजार तक तिरंगा रैली निकाली गई तथा 14 अगस्त को तिरंगा गीत,तिरंगा प्रतिज्ञा आयोजन के साथ-साथ एक्स आर्मी के जवानो को सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को ध्वजा रोहण के साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.दिनेश रावत,डॉ.कल्पना रावत,डॉ.पुनीत चंद्र वर्मा,डॉ.खिलाप सिंह,डॉ.सतवीर,डॉ.आलोक कंडारी एवं डॉ.गौरव जोशी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह,आशीष कश्यप,अनूप बिष्ट,राहुल रावत एवं पल्लव नैथानी ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया।