सावन के चौथे सोमवार को श्री पृथ्वीनाथ महादेव का भव्य श्रृंगार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में सावन मास के चतुर्थ सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से सुरक्षा की प्रार्थना और जन जीवन सामान्य होने की प्रार्थना भगवान भोलेनाथ से की गई।
भोर में हुआ सामूहिक रुद्राभिषेक
आज प्रातः भोर में सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां हरिद्वार से लाये पवित्र गंगाजल के साथ ही दूध दही घी शक्कर पंचामृत विल्व पत्र इत्यादि से श्री रुद्री पाठो के वैदिक मंत्रों के साथ भगवान भोलेनाथ का सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया जिसमें विश्व कल्याण के साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों से सुरक्षा की प्रार्थना व जनजीवन सामान्य की प्रार्थना की गई।
खीर का प्रसाद हुआ वितरण
सामूहिक रुद्राभिषेक के पश्चात खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
जलाभिषेक
प्रातः होते-होते भक्तों ने बम बोल भोले बम के जोरदार जय घोष के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का जलाभिषेक किया इसी के साथ श्रद्धालुओं की कतारें लंबी-लंबी दिन होते-होते लगने लगी श्रद्धालुओं ने भी पवित्र गंगाजल दूध दही के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।
सायं काल में रुद्राक्ष बेलपत्र भांग धतूरा इत्यादि से से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया गया तथा उनकी सामूहिक आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर में खचाखच भारी भीड़ रही और सभी को सांय काल में भी मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया।
महामृत्युंजय मंत्र भजन कीर्तन आदि दिन भर मंदिर में होते रहे। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी , दिगंबर दिनेश पुरी, संजय गर्ग ,नवीन गुप्ता ,राजेंद्र आनंद , विक्की गोयल, रोहित अग्रवाल, प्रमोद गोयल, संजय अग्रवाल ,शिवम, रजनीश यादव, प्रवीन बंसल ,दीपक मित्तल, शैलेंद्र सिंघल ,कांहा मित्तल ,मेघा गर्ग, संगीता गुप्ता ,आदि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही l