राजकीय महाविद्यालय नंदासैण चमोली में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
चमोली। 13 अगस्त 2024 को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रोफेसर बी०के० सिंह जी के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पुलिस विभाग कर्णप्रयाग चमोली के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान और साइबर अपराध विषय पर छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति सावधानी बरतने को कहा गया, और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने के बारे में बताया गया, साथ ही उत्तराखंड के युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की अपील की गई वह इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की समापन पर सभी स्वयंसेवियों अतिथिगण और महाविद्यालय परिवार द्वारा नशा उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी०के० सिंह द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री यशवंत सिंह के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह रावत थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग , वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ० बी०के० सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋतु सिंह के अतिरिक्त, डॉ० सुबोध भंडारी डॉ०नीटूदत्त नौटियाल श्री अमरचंद विश्वकर्मा डॉ० पूनम नेगी आदि उपस्थित रहे।