12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद श्रद्धालु दंपत्ति ने नीलेश्वर महादेव पर किया भंडारा
शिप्रा अग्रवाल
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में स्थित धर्मनगरी हरिद्वार किसी पहचान की मोहताज नहीं है विश्व विख्यात हरिद्वार तीर्थ नगरी के नाम से देश विदेश में जाना जाता है इस धर्म नगरी में जगह-जगह साक्षात भगवान के होने की मान्यता है। कहा जाता है कि वेदों में भी यह विख्यात है सतयुग से यहां पर यह मंदिर स्थापित है जगह-जगह आदि अनादि काल पुराने यह मंदिर है उन्ही में से एक मंदिर है नीलेश्वर मंदिर जहां साक्षात शिव भगवान ने बैठकर तब किया था जहां शिव भगवान ने बैठकर तप किया था वहां पर आज भी सतयुग के समय से शिवलिंग स्थापित है इस मंदिर में आज सुनील अग्रवाल और उनकी पत्नी शशि अग्रवाल ने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद वहां भंडारा किया और धर्म का लाभ उठाया भक्ति जनों ने पूरी श्रद्धा के साथ भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया वहां पहुंचे सभी भक्तजनों ने शिव भगवान पर दूध और दही चढ़ाया और पुण्य का लाभ उठाया ऐसे में वहां काफी संख्या में श्रद्धा नगर उपस्थित रहे।