द्रोणाज़ दीक्षा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में किया गया पौधारोपण
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। द्रोणाज़ दीक्षा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, दादूपुर गोविन्दपुर, बहादराबाद में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और सभी शिक्षकों ने मिलकर अनेकों प्रकार के पौधे लगाए। तथा सभी विद्यार्थियों को पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू रानी ने पेड़ों की मेहतता को समझते हुए, पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल तथा लंबे समय तक उनका संरक्षण करने का भी ज्ञान दिया। इस अवसर पर अन्य अध्यापकगणों अभय सिंह, अंजली पांडे,अर्चना वर्मा, आरती कनौजिया, पारुल पाल, मीनाक्षी सिंह, शबनम, सपना शकरवाल, प्रियंका सिंह, अंजलि दीक्षित आदि ने अत्यधिक उल्लास के साथ भाग लिया।
द्रोणाज़ परिवार इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करता है जिसमें पर्यावरण, प्राणी व मनुष्य जाति का संरक्षण का उद्देश्य समाहित है।