बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही,23 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
बहादराबाद,14 अगस्त। देहरादून से आई विजिलेन्स टीम के साथ बहादराबाद उप वितरण खंड अधिकारी अमित तोमर की संयुक्त छापेमारी में सलेमपुर, दादूपुर में 25 घरों में छापा मारा जिनमे से 23 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई l उपखण्ड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
You Might Also Like...