15 अगस्त को सम्मानित होंगे हरिद्वार पुलिस के 7 अधिकारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सूरज उपाध्याय
हरिद्वार। 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के शानदार अवसर पर हरिद्वार पुलिस से इन 07 अधिकारियों को विशिष्ट व सेवा कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् दिया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा इन अधिकारियों के गर्व से चौड़े सीने में मेडल पहनाया जाएगा,जो हरिद्वार पुलिस के लिए गर्व की बात है।
विशिष्ट कार्य हेतु "सराहनीय सेवा" सम्मान चिन्ह-
सीओ- शांतनु पाराशर,इंस्पेक्टर सर्यभूषण नेगी,इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल,एसआई दिलबर नेगी,एसआई प्रमोद कुमार,कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह रावत को दिया जाएगा।
सेवा आधार पर "सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह्"
सुशील रावत, निरीक्षक यातायात को मिलेगा।