युवक का अपहरण कर फिरौती वसूलने के आरोपी गिरफ्तार
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। 12/08/2024 को थाना स्थानीय पर मुकदमा वादी संजीव चौहान पुत्र अभय राम निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरा पुत्र विशाल चौहान दिनांक 05/08/2024 को लगभग 2:00 बजे घर से अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम मंदिर जयपुर घूमने की बात कह कर गया था। दिनांक 11.08.2024 को दोपहर 3:00 से मेरे बेटे विशाल के मोबाइल नंबर अन्य मोबाइल नंबरों से लगातार कॉल आ रही थी मेरे बेटे की व अन्य के रोने व चिल्लाने व मारपीट की आवाज आ रही थी तथा उपरोक्त नंबरों से बार-बार मुझसे मेरे लड़के विशाल को छोड़ने के एवरेज में पैसे की मांग की जा रही थी मेरे बेटे विशाल के साथ उसका दोस्त मनीष नाम का लड़का भी अगवा किया गया है मनीष के पिता द्वारा मुझे बताया कि मैं उक्त मोबाइल नंबरों से रुपयो की मांग कर रहे व्यक्तियों के खाते में 53000 रुपए भेज दिए हैं फिर भी मेरे बेटे को नहीं छोड़ रहे हैं तथा पैसा ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं मैं,जिनकी तलाश में हिसार हरियाणा जाकर अपने लड़के और उसके दोस्त मनीष को तलाश किया तो हिसार में सड़क के किनारे मेरा बेटा विशाल व उसके दो दोस्त मनीष और दिलीप बदहवास और घायल अवस्था में मिले पूछने पर उन्होंने बताया कि हम किसी तरह से किडनेपरो की चुंगल से भाग कर आए थे हमारे साथ बहुत मारपीट की है अगवा में मारपीट करने वालों में श्याम पुत्र चंदन सिंह निवासी गुजराती भिवंडी हरियाणा दीपक राज पुत्र रिशाल सिंह निवासी चमार खेड़ा थाना उकलड़ा मंडी जिला हिसार हरियाणा लवदीप आर के धीरज सचिन चौधरी व राजेश आदि है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थान पर मुकदमा अपराध संख्या 411/2024 धारा 308 (5) BNS पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उप निरीक्षक श्री प्रकाश चंद के सुपुर्द की गई । दिनांक 13.8.2024 को विवेचक उप निरीक्षक प्रकाश चंद मय हमराह कर्मचारी गणों के मुकदमा उपरोक्त की तलाश मुलजिमान थाना क्षेत्र में मामूर थे तो प्रतिवादी दीपक राज श्याम मुकदमा वादी के पुत्र व उसके दोस्तों के साथ मारपीट कर पैसों की मांग कर रहे थे उनका भी कुछ समय पहले फोन आया था तथा फिर से पैसों की मांग कर रहे हैं तथा फोन भी उन्हीं के पास है उनके मोबाइल नंबर से ही हमें फोन आया है कि हम लोग हरिद्वार में ही आए हैं हमें पैसे दे दो तुम्हारे बच्चों के मोबाइल फोन हम वापस कर देंगे तो अभियुक्त गण के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन की लोकेशन और पीड़ित विशाल चौहान की निषादेही पर अभियुक्त श्याम पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम गुजराडी थाना भिवान्डी सदर जिला भिवान्डी हरियाणा व दीपक राज पुत्र रिशाल सिंह निवासी ग्राम चमारखेड़ा थाना उकलाना मंडी जनपद हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर अभियुक्त गण के कब्जे से पीड़ितों से छीने हुए तीन मोबाइल फोन को बरामद कर मुकदमा उक्त में धारा 317 (5) 3(5)BNS बढ़ोतरी की गई अभियुक्त गण को आज ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बरामदगी विवरण
03 अदद मोबाइल फोन पीड़ितों से छीने हुए
02 मोबाइल अभियुक्त गण के
पुलिस टीम
1. उपनिरीक्षक प्रकाश चंद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2. कांस्टेबल 522 तनवीर अली थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
3. कांस्टेबल 1096 रविंद्र सिंह थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
गिरफ्तार अभियुक्त गण नाम व पता
1. श्याम पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम गुजराडी थाना भिवान्डी सदर जिला भिवान्डी हरियाणा उम्र 31 वर्ष।
2. दीपक राज पुत्र श्री रिशाल सिंह निवासी ग्राम चमारखेड़ा थाना उकलाना मंडी जिला हिसार हरियाणा उम्र 28 वर्ष।