बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज़ स्कूल में एक-भारत श्रेष्ठ-भारत कार्यक्रम का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बी.एम.एल. मुंजाल.ग्रीन मैडोज़ स्कूल के प्रांगण में 14 अगस्त, 2024 को एक-भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया । यह अभियान देश की सांस्कृतिक गरिमा व देश की धरोहर को प्रस्तुत करते हुए विभिन्न गतिविधियों से सराबोर होकर प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम को विद्यालय प्रांगण में उत्तराखंड एवं पुडुचेरी की विविध भाषा, संस्कृति, धर्म के तानो-बानो, अहिंसा और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम तथा सांस्कृतिक विकास के समृद्ध इतिहास द्वारा एकता के सूत्र में बँधे परिवेश के विषय में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड एवं पुडुचेरी की नृत्य-शैली, वेशभूषा का अभिनव प्रदर्शन किया गया।
प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबेरॉय ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड तथा पुडुचेरी की लोक संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान, परिवेश रहन-सहन, तौर-तरीकों के विषय में अवगत कराकर दोनों राज्यों की संस्कृति को अपनाकर व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया गया।