एचईसी कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी ने किया, तत्पश्चात सभी शिक्षक एवं स्टॉफगण ने राष्ट्र्गान में भाग लिया। चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि आज हमें उन वीर सपूतों को याद करना चाहिये जिनके बलिदानों से देश ने आजादी पायी। यह दिवस हमारे देशवासियों के बीच प्रेम, समर्पण, एकता एवं भाईचारे का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन रितु मोदी एवं सुनीति त्यागी ने किया।
इस आयोजन में डीन एकेडेमिक डा0 तृप्ति अग्रवाल, निकोलस एस, ललित जोशी, दीपशिखा बोहरा, रश्मि सक्सेना, उमराव सिंह, तारा सिंह, विशाखा, अकांक्षा, उमीषा, नीलम वर्मा आदि उपस्थित रहे।