बचपन और द रिवरसाइड ग्लोबल स्कूल में जोशोखरोश से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बचपन और द रिवरसाइड ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई।
बचपन स्कूल ने अपने छात्रों के बीच देशभक्ति का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस मनाया, स्कूल ने कई कार्यक्रम आयोजित किए।
स्कूल के अंदर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम की व्यवस्था की। विद्यार्थियों ने झाँसी की रानी का नाटक प्रस्तुत किया, देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया और स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका निभाई।