के वी एम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतन्त्रता दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। के वी एम पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चैयरमैन श्री रामकुमार सैनी जी ने ध्वजारोहण करके किया। उन्होने सभी बच्चों को 78 वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाऐं देते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वन्दना करके कार्यक्रम को आगे बढाया। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य करके समां बाँधा। स्कूल के अध्यापक श्री राजेन्द्र कुमार जी ने स्वरचित देशभक्ति गीत गाकर बच्चों में देशप्रेम जागृत करके जोश भर दिया।
स्कूल प्रबन्धक श्री दीपक सैनी जी ने भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होने बच्चों को देश की रक्षा व तिरंगे को सदैव ऊँचा रखने की शपथ दिलायी।
अन्त में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होने देश की उन्नति, प्रगति व 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए बच्चों को सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज गुप्ता, शिक्षिकाएं साक्षी, मोनिका, किरण, तन्नू, जूली, ममता, कविता आदि उपस्थित रहे।