एसडीआरएफ के पुलिस महानिरीक्षक ने अपने अधिकारियों को सम्मानित होने पर दी शुभकामनाएं
मनन ढिंगरा
देहरादून। स्वतंत्रता दिवस 2024 के शुभ अवसर पर, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल जी ने सेनानायक, एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा जी को विशिष्ट सेवा के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उपसेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल जी को सराहनीय सेवा के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। साथ ही, इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा जी को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने पर भी उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं।
मणिकांत मिश्रा जी को विशिष्ट सेवा के आधार पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं विजेंद्र दत्त डोभाल जी को सराहनीय सेवा के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक की घोषणा की गई है। इसके साथ ही, कंपनी कमांडर हरक सिंह राणा जी को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित होने वाली परेड में मुख्यमंत्री के कर कमलों से पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।