वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
शिप्राअग्रवाल
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने कहा हम मानते है कि हर भारतवासी के दिल में अपने देश के लिए प्यार है, सम्मान है, लेकिन ये प्यार और सम्मान दिल से बाहर भी निकालिए, और अपने घर पर तिरंगा लहरा कर अपने इस प्यार और सम्मान को जाग ज़ाहिर कर दीजिए. कितने शहीदों ने इस तिरंगे के लिए जान क़ुर्बान कर दी, हमे तो बस घर पर फ़ैराना ही है, आइये अपने और पड़ोसी दोनों के घर झंडा लगायेंगे. जो नहीं लगाएगा, उसे याद दिलाएगा कि आज़ादी की गंगा, हर घर तिरंगा. और प्रधानमंत्री जी की मुहिम हर घर तिरंगा को सार्थक करते हुए वैसे बंधु समाज की महिलाओं ने मंदिर में झंडा फहराया उनका कहना था की घरों में सबने लगाए हैं झंडा लेकिन मंदिर क्यों विशराय है इसलिए यह 15 ऑगस्ट स्वतंत्र दिवस का दिन उन्होंने मंदिर में मनाया और कहा हम सब एक हैं पूरा भारतवर्ष एक है और हम सब भारतीय हैं और भारत के झंडे की शान के लिए अपने तिरंगे के लिए हम सब अपनी जान भी नयौछावर करने के लिए तैयार है इस मुहिम में काफी महिलाएं उपस्थित थी।